Alert! आ गई सबसे Weak Password की लिस्ट, भूलकर भी नहीं करें इनका इस्तेमाल
Weak Password List
हर साल सिक्योरिटी सलूशन कंपनी नॉर्डपास 'टॉप 200 सबसे आम पासवर्ड' की अपनी ईयरली लिस्ट जारी कर दी है। यह उन पासवर्ड की लिस्ट देता है जिन्हें हैकर्स और साइबर अपराधी मिनटों और सेकंड्स में हैक कर लेते हैं। आज हम आपको एक लिस्ट की डिटेल दे रहे हैं जो बताती है कि किसी निश्चित पासवर्ड का कितनी बार उपयोग किया गया था और इसे क्रैक करने में कितना समय लगेगा।
हाल की लिस्ट में पासवर्ड के रूप में बहुत सारे नाम हैं, और उनमें से कई भारतीय नाम हैं। ये वे नाम हैं जिनका उपयोग यूजर अपने खातों तक पहुँचने के लिए पासवर्ड के रूप में करते हैं, चाहे वह ईमेल हो, बैंक अकाउंट हो या डेटिंग ऐप हो। इसलिए यदि आपने भी इन नाम से पासवर्ड बना रहे हैं तो अपना पासवर्ड तुरंत बदलें।
कमजोर पासवर्ड की लिस्ट
Abhishek (इसको 3 घंटे में क्रैक कर लिए गया), Aditya, Ashish, Anjali (इनको 2 मिनट में क्रैक कर लिए गया), Archana, Anuradha, Deepak, Dinesh, Ganesh, Gaurav, Gayathri, Hanuman, Hariom, Harsha, Krishna, Khushi, Karthik, Lakshmi, Lovely, Manish, Manisha, Mahesh, Naveen, Nikhil, Priyanka, Prakash, Poonam, Prashant, Prasad, Pankaj, Pradeep, Praveen, Rashmi, Rahul, Rajkumar, Rakesh, Ramesh, Rajesh, Sairam, Sachin, Sanjay, Sandeep, Sweety, Suresh, Santosh, Simran, Sandhya, Sunny, Tinkle, Vishal
ऐसे पासवर्ड कभी नहीं बनाएं
ऐसे पासवर्ड कभी भी नहीं बनाने चाहिए जिसमें निजी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता या पेट का नाम शामिल हो, क्योंकि इसके जरिए उनका अनुमान लगाना आसान हो जाता है। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि हम बहुत सारी निजी जानकारी ऑनलाइन शेयर करते हैं। अगर आप अपने जीवन को ऑनलाइन नहीं बिताते हैं तो नाम और पते आदि का इस्तेमाल बंद करें। जिसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है तो उसका चयन नहीं करना चाहिए।
मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं
जब पासवर्ड का काम इतना बड़ा है, तो उसे स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा पासवर्ड जिसे कोई भेद न पाए। अच्छे पासवर्ड के लिए उसकी लंबाई ज्यादा होनी चाहिए। अच्छा पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए। पासवर्ड में जो भी लेटर डालें उसमें मिक्स हो, छोटे-बड़े अक्षर मिलाकर डालें। पासवर्ड में नंबर, सिंबल का इस्तेमाल करें। पासवर्ड में कभी भी पर्सनल जानकारी न दें। डिक्शनरी वर्ड्स का भी उपयोग न करें। सरसरे लेटर्स में पासवर्ड बनाएं जिससे कि हैक करना आसान हो जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ